SRH की लगातार दूसरी जीत और CSK की लगातार दूसरी हार

2 Min Read

हैदराबाद, एजेंसियां। सनराइजर्स हैदराबाद [SRH] ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में होमग्राउंड पर लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। टीम ने सीजन के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया।

चेन्नई सीजन में लगातार दूसरा मैच हारी है। इस हार के बावजूद CSK पॉइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर बरकरार है, जबकि SRH इस जीत के साथ 5वें नंबर पर आ गई है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया। 166 रन का टारगेट हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 37 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जमाए।

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 21 बॉल पर 26 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र 9 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। फिर शिवम दुबे ने 24 बॉल पर 45 रन की पारी खेली।

अजिंक्य रहाणे ने 35 रन का योगदान दिया। आखिर में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 31 रन बनाए। हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।

जवाबी पारी में हैदराबाद के पूर्व कप्तान ऐडन मार्करम ने 36 बॉल पर 50 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर ट्रैविस हेड 31 रन बनाकर आउट हुए।

अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 37 रन की विस्फोटक पारी खेली। चेन्नई से मोइन अली ने 2 विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटकों से हिली धरती

Share This Article
Exit mobile version