T20 WC: खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया पर बरसा पैसा, जानिए कितनी प्राइज मनी मिली? [Money showered on Team India after the title win, know how much prize money was received?]

3 Min Read

बारबाडोस, एजेंसियां: भारतीय टीम ने सालों का इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली।

भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया।

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं हारी और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। फाइनल मैच में भी भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

आइये आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम, रनर-अप, सेमीफाइनलिस्ट, सुपर 8 में बाहर होने पर टीमों को कितने पैसे मिले।

विनर और रनर-अप को मिले इतने करोड़ रुपये

ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत के समय ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया था। इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग 93.5 करोड़ रुपये बांटने की घोषणा की गई थी।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के लिए 20.36 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है।

वहीं उपविजेता रहने वाली साउथ अफ्रीका की टीम भी मालामाल हो गई है। अफ्रीकी टीम को 10.64 करोड़ रुपये मिले हैं।

सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी बड़ी प्राइज मनी

इस बार सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी बड़ी प्राइज मनी मिली है। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 6.55-6.55 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

वहीं, सुपर-8 में सफर खत्म करने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी प्राइज मनी

दूसरी ओर ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये मिले हैं। सुपर-8 तक हर मैच जीतने पर टीमों को 25.9 लाख रुपये मिले हैं।

भारतीय टीम ने सुपर-8 तक 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 तक 7 मैच जीते हैं।

ऐसे में भारत को सुपर-8 तक हर मैच जीतने के लिए 1.55 करोड़ और साउथ अफ्रीका को 1.81 करोड़ रुपये मिले हैं।

इसे भी पढ़ें

17 साल बाद भारत फिर बना T20 विश्व विजेता

Share This Article
Exit mobile version