Big Bash League
सिडनी, एजेंसियां। बिग बैश लीग (BBL) के मौजूदा सीजन में 12 जनवरी को एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने क्रिकेट जगत में चर्चा छेड़ दी। सिडनी में खेले गए बिग बैश लीग के 33वें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने ही बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रिटायर्ड आउट घोषित कर दिया। यह फैसला उनकी बेहद धीमी बल्लेबाजी के कारण लिया गया, जिसके चलते टीम की रन गति बुरी तरह प्रभावित हो रही थी।
सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच था मैच
यह मुकाबला सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया, जिसमें मेलबर्न की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में टीम की शुरुआत अच्छी रही और 9.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर स्कोर 83 रन तक पहुंच चुका था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि मेलबर्न की टीम 190–200 रन के बड़े स्कोर की ओर बढ़ेगी।
लय में नहीं दिखे रिजवान
इसी दौरान चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान। लेकिन, मैदान पर उतरते ही वह लय में नजर नहीं आए। अगले छह ओवरों में टीम केवल 42 रन ही जोड़ सकी, जिससे रन रेट अचानक गिर गया। रिजवान 23 गेंदों में सिर्फ 26 रन बना सके और पूरी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 100 के आसपास ही रहा, जो टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में बेहद कम माना जाता है।
बड़े शॉट्स खेलने में रहे नाकाम
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 23 गेंद खेलने के बावजूद रिजवान गेंद और बल्ले के बीच सही तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे। बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम रहने के कारण दबाव बढ़ता चला गया। टीम मैनेजमेंट को महसूस हुआ कि यदि इसी तरह बल्लेबाजी जारी रही तो टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी।
रिजवान को वापस बुला लिया
नतीजतन 18वें ओवर के बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने कड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को रिटायर्ड आउट घोषित कर मैदान से बाहर बुला लिया। इसके साथ ही रिजवान बिग बैश लीग के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए।

