IPL retirement:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक बड़ा झटका लगा है। आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद जब वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में अपने अंतरराष्ट्रीय फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार थे, तभी उन्हें घुटने की चोट ने बाहर कर दिया। अश्विन ने खुद सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर बताया कि वह इस सीजन सिडनी थंडर के लिए नहीं खेल पाएंगे।
कहां हुई ये घटना ?
चेन्नई में अभ्यास के दौरान उन्हें यह चोट लगी। मेडिकल जांच में सामने आया कि चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें पूरे सीजन आराम करना होगा। अश्विन ने कहा, “मुझे BBL 15 से हटना पड़ रहा है, यह मेरे लिए बेहद निराशाजनक है क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलियाई फैंस के सामने खेलने के लिए काफी उत्साहित था। लेकिन अब मुझे पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही वापसी करनी होगी।”
अश्विन ने आगे लिखा:
अश्विन ने आगे लिखा कि वह सिडनी थंडर टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के समर्थन के लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि वह मैदान पर नहीं होंगे, लेकिन थंडर की पुरुष और महिला टीमों को पूरे सीजन में चीयर करते रहेंगे।अश्विन के बाहर होने से सिडनी थंडर को भी बड़ा झटका लगा है। टीम ने उन्हें मुख्य स्पिनर के रूप में जोड़ा था। अगर वह जल्दी रिकवर करते हैं तो संभव है कि टीम मिड-सीजन में उनकी वापसी पर विचार करे।
अश्विन ने इस साल IPL से रिटायरमेंट ली है:
बता दें कि अश्विन ने इस साल IPL से रिटायरमेंट की घोषणा की थी और इसके बाद BBL में खेलने की पुष्टि की थी। हालांकि, उन्हें ILT20 लीग में कोई टीम नहीं मिली थी।BBL का 15वां सीजन 14 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक चलेगा। सिडनी थंडर का पहला मुकाबला 16 दिसंबर को होबार्ट हरिकेन्स से होगा। अब देखना होगा कि टीम अश्विन की जगह किस खिलाड़ी को शामिल करती है।
इसे भी पढ़ें
IPL 2026 मिनी ऑक्शन विदेश में: दुबई, मस्कट या दोहा में 15-18 दिसंबर को होगी नीलामी



