बेईमानी पर उतरे KKR के बल्लेबाज! IPL में बैट साइज नियम तोड़ने पर फंसे [KKR batsmen resort to dishonesty! Trapped for breaking bat size rules in IPL]

2 Min Read

IPL 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। आईपीएल 2025 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के बल्लों को लेकर सख्त नियम लागू किए हैं, जिनके तहत बैट की चौड़ाई अधिकतम 10.79 सेंटीमीटर, मोटाई 6.7 सेंटीमीटर और लंबाई 96.4 सेंटीमीटर तय की गई है।

इन नियमों के तहत लगातार खिलाड़ियों के बैट की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुए एक मुकाबले में बड़ा विवाद सामने आया, जहां कोलकाता के दो बल्लेबाजों सुनील नरेन और एनरिक नॉर्टजे को तय सीमा से बड़े बैट के साथ खेलते हुए पकड़ा गया।

IPL 2025: KKR के ओपनर सुनील नरेन के बैट की हुई जांच

मैच से पहले, रिजर्व अंपायर सैयद खालिद द्वारा KKR के ओपनर सुनील नरेन के बैट की जांच की गई, जिसमें वह फेल हो गए। नरेन को पारी शुरू करने से पहले ही अपना बैट बदलने को कहा गया।

हालांकि, नियमों का पालन कराने के बावजूद वह ज्यादा कुछ नहीं कर सके और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर, पारी के अंत में बल्लेबाजी करने आए एनरिक नॉर्टजे के बैट की भी जांच की गई और उसे भी नियमों के खिलाफ पाया गया। उन्हें भी बैट बदलने के निर्देश दिए गए।

यह मामला तब और भी गंभीर हो गया जब KKR की पूरी टीम छोटे से लक्ष्य के बावजूद 95 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 16 रन से हार गई। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 111 रन बनाए थे, लेकिन कोलकाता की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप इस छोटे से स्कोर को भी पार नहीं कर सकी।

इसे भी पढ़ें

डेथ ओवर में टुक टुक खेले महेंद्र सिंह धोनी, नाम दर्ज हो गया आईपीएल 2025 के सबसे बदनाम रिकॉर्ड

Share This Article
Exit mobile version