India vs West Indies Delhi Test 2025: IND Vs WI दिल्ली टेस्ट आज से, भारत अरुण जेटली स्टेडियम में 1987 से नहीं हाराप्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम

4 Min Read

India vs West Indies Delhi Test 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और वेस्टइंडीज के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैदान पर 1987 से नहीं हारी है। तब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हराया था।

अहमदाबाद में पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है, टीम की नजरें क्लीन स्वीप पर हैं। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज टीम लगातार 4 टेस्ट गंवा चुकी है, टीम अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव भी कर सकती है। पहले मुकाबले में टीम दोनों पारियां मिलाकर भी 90 ओवर नहीं बैटिंग कर सकी थी।

घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज से आगे निकलने का मौकाः

टीम इंडिया के पास घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज से ज्यादा टेस्ट जीतने का मौका है। दोनों के बीच अब तक भारत में 48 टेस्ट हुए। दोनों को 14-14 मुकाबलों में जीत मिली। 20 मुकाबले ड्रॉ भी रहे। दिल्ली टेस्ट जीतने वाली टीम इस रिकॉर्ड में भी खुद को आगे कर लेगी। ओवरऑल दोनों ने 101 टेस्ट खेले, 24 में भारत और 30 में वेस्टइंडीज को जीत मिली। 47 मुकाबले ड्रॉ भी रहे।

राहुल, जुरेल और जडेजा की पहले मैच में सेंचुरीः

अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट लिए थे। स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 4-4 विकेट मिले थे। जडेजा ने बैटिंग में शतक भी लगाया था। उनके साथ ध्रुव जुरेल और केएल राहुल ने भी सेंचुरी लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। टीम को अब बाकी प्लेयर्स से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

दिल्ली में बैटिंग फ्रेंडली पिच मिल सकती हैः

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काली मिट्टी की है। यहां मैच के शुरुआती दिनों में बैटर्स को मदद मिलने की संभावना है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच स्पिनर्स के लिए आसान हो सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है।

दिल्ली में भारत ने 35 मैच खेले, 14 जीते और 6 गंवाए। 19 बार टीम ने पहले बैटिंग की, 5 मैच जीते और 5 ही गंवा दिए। बाकी मुकाबले ड्रॉ रहे। वेस्टइंडीज ने दिल्ली में 7 टेस्ट खेले, 2 जीते और महज 1 गंवाया। 4 मैच ड्रॉ भी रहे।

बारिश की संभावना नहीः

दिल्ली में टेस्ट के पांचों दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ठंड के कारण सुबह-सुबह फॉग (FOG) नजर आ सकता है, ऐसे में हर दिन के शुरुआती 1 घंटे गेंद दिखने में परेशानी हो सकती है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज: जोन कैम्पबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, योहान लैन/जेडियाह ब्लेड्स, जैडन सील्स।

इसे भी पढ़ें

Asia Cup trophy controversy: Mohsin Naqvi ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर साधी चुप्पी, मीडिया के सवालों से भागते हुए वीडियो हुआ वायरल


Share This Article
Exit mobile version