Asia Cup trophy: ICC अब सुलझायेगी एशिया कप ट्रॉफी विवाद, कमेटी गठित कीटीम इंडिया ने PCB चीफ से ट्रॉफी नहीं ली थी

4 Min Read

Asia Cup trophy:

दुबई, एजेंसियां। ICC ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे एशिया कप ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के लिए कमेटी गठित की है। दुबई में चल रही एनुअल जनरल मीटिंग में शुक्रवार को कहा- ‘दोनों देश आपस में फैसला करें।’
ICC बोर्ड के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान और भारत क्रिकेट जगत के लिए अहम हैं। उन्हें अपनी समस्याओं को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहिए। बोर्ड मध्यस्थता के लिए तैयार है।

भारत ने जाती है एशिया कपः

भारतीय टीम ने 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। जीत के बाद टीम ने PCB चीफ नकवी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी ACC के भी चीफ हैं और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।

भारत ने इसलिए लिया ये स्टैंडः

भारत ने यह स्टैंड पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर दुबई के होटल चले आए थे। पाकिस्तान जाने से पहले उन्होंने ये ट्रॉफी दुबई स्थित ACC ऑफिस में छोड़ दी थी।

ICC बोर्ड मीटिंग के 5 फैसलेः

  1. विमेंस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाईः
    इस मीटिंग में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 कर दी गई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि यह फैसला भारत में आयोजित विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की सफलता को देखकर लिया गया है।
    भारत ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में आयोजित फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराते हुए विमेंस वर्ल्ड कप में अपना पहला टाइटल जीता था। इस मैच देखने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस उमड़ पड़े। इसने ICC को इस फैसले के लिए उत्साहित किया।
  2. सदस्य देशों को 10% ज्यादा राशि मिलेगीः
    अगले साल से ICC के सदस्य देशों को 10% ज्यादा पैसा मिलेगा। क्योंकि, बोर्ड ने 2026 के लिए अपने सदस्य देशों फंड डिस्ट्रीब्यूशन में लगभग 10% की वृद्धि को मंजूरी दी है।
  3. प्रोजेक्ट USA पर पहला अपडेट लियाः
    ICC ने ‘प्रोजेक्ट USA’ पर पहला अपडेट लिया है, जो कि अमेरिकी क्रिकेट को सस्पेंड करने के बाद शुरू किया गया था, ताकि अमेरिका की नेशनल टीमों के प्लेयर्स के कॉमर्शियल और डिवलेपमेंट पर नेगेटिव प्रभाव न पड़े।
    यह प्रोजेक्ट लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने और ICC टूर्नामेंट में निरंतर हिस्सेदारी के जरिए अमेरिकी टीमों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है।
  4. क्रिकेट अफ्रीकन और पैन-अमेरिकन गेम्स में शामिलः
    क्रिकेट को 2028 में ओलिंपिक कार्यक्रम में फिर से शामिल किया जाएगा। यह पहले से ही एशियन गेम्स का हिस्सा है। इसे काहिरा में 2027 के अफ्रीकी खेलों और पेरू की राजधानी लीमा में 2027 के पैन-अमेरिकन खेलों के लिए निर्धारित खेलों की सूची में भी शामिल किया जाएगा।
  5. मिताली-मजूमदार विमेंस कमेटी में शामिल
    ICC बोर्ड ने काउंसिल की महिला क्रिकेट समिति के कई सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जिसमें एश्ले डी सिल्वा, मिताली राज, अमोल मजूमदार, बेन सॉयर, चार्लोट एडवर्ड्स और साला स्टेला सियाले-वेया शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

Asia Cup trophy 2025: एशिया कप ट्रॉफी विवाद गहराया: बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी की दोहरी भूमिका पर उठाए सवाल


Share This Article
Exit mobile version