T20I series: आज ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत ब्रिस्बेन में पहली जीत की तलाश

4 Min Read

T20I series:

ब्रिस्बेन, एजेंसियां। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच शनिवार को ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कभी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है, आज टीम के पास तीसरी बार सीरीज जीतने का मौका है।

मैक्सवेल भी खेलेंगेः

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंजरी से उभरने के बाद चौथे टी-20 से वापसी की थी। वे आज का मुकाबला भी खेलेंगे। 5 टी-20 की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहला मैच बेनतीजा रहा था।

टी-20 में ऑस्ट्रेलिया पर हावी है टीम इंडियाः

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक 36 टी-20 खेले गए। 22 में भारत और महज 12 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया में दोनों ने 16 मैच खेले, 9 में भारत और 5 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। भारत ने तीसरे और चौथे मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली।

अभिषेक दिला रहे तूफानी शुरुआतः

टी-20 सीरीज के सभी मैचों में भारत को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई है। वे 4 मुकाबलों में 159.09 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बना चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती 5 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। प्लेइंग-11 में बदलाव होने की संभावना कम ही है। एक्सपेरिमेंट के लिए शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन से ओपनिंग कराई जा सकती है। शुभमन को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना है, ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया का कोई प्लेयर 100 रन नहीं बना सकाः

टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग फ्लॉप रही। टिम डेविड 89 रन बनाकर सीरीज में टीम के टॉप स्कोरर हैं। कप्तान मिचेल मार्श भी टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं। गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जम्पा से ही टीम को फिर एक बार उम्मीदें रहेंगी।

ब्रिस्बेन में पहले बैटिंग करना फायदेमंदः

ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में 2006 से 2024 तक 11 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए। 8 में पहले बैटिंग और महज 3 में पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 8 मैच खेले और महज 1 गंवाया। भारत ने यहां 2018 में इकलौता टी-20 खेला, जिसमें टीम को 4 रन के करीबी अंतर से हार मिली।

भारत को घर में सीरीज नहीं हरा सकाः

कंगारू टीम अपने होमग्राउंड पर कभी भारत को 2 प्लस मैचों की टी-20 सीरीज नहीं हरा पाई। दोनों के बीच यहां 2 सीरीज ड्रॉ रहीं, वहीं 2 सीरीज भारत ने जीती हैं। एक बार विराट कोहली और एक बार एमएस धोनी कप्तान रहे। 2008 में भारत ने दौरे पर एक ही टी-20 खेला था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

इसे भी पढ़ें

Asia Cup trophy 2025: एशिया कप ट्रॉफी विवाद गहराया: बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी की दोहरी भूमिका पर उठाए सवाल


Share This Article
Exit mobile version