Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की फैन हुई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, ‘मैं पंजाब हां’ लिखी टीशर्ट पहनकर मंच पर पहुंचीं

1 Min Read

Diljit Dosanjh:

लुधियाना, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलिया विमन क्रिकेटर अमांडा वेलिंग्टन पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ की फैन हो गईं। अमांडा दिलजीत दोसांझ के ओरा-2025 टूर के दौरान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉन्सर्ट में पहुंचीं। जिसके बाद वह दिलजीत के पास मंच तक पहुंच गईं। इस दौरान अमांडा ने ‘मैं पंजाब हां’ प्रिंट हुई ब्लैक रंग की टीशर्ट पहनी थी।

दिलजीत ने अमांडा के साथ सेल्फी लीः

दिलजीत ने भी ऑस्ट्रेलियाई फैन को निराश नहीं किया। उन्होंने अमांडा के साथ सेल्फी ली और टीशर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया। दिलजीत ने अमांडा को जाते हुए गिफ्ट भी दिया। अमांडा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो-वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा कि कभी नहीं सोचा था कि दिलजीत दोसांझ के साथ मंच पर जाऊंगी।

इसे भी पढ़ें

Diljit Dosanjh in KBC: दिलजीत पहुंचे KBC की हाट सीट पर, अमिताभ से कहा-आपकी फिल्म पसंद नहीं आईसौदागर में आप गुड़ बेचते रहे, हमने सोचा मार-धाड़ होगी


Share This Article
Exit mobile version