फुटबाल को प्रमोट करने रांची आये क्रिकेट के भगवान

1 Min Read

रांची। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ रांची पहुंच गये है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे युवा फाउंडेशन के साथ सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के लिए भी काम करते हैं। उसी सिलसिले में रांची आये हैं। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे फुटबॉल प्लेयर्स को इनकरेज करने यहां वे आये हैं।

जानकारी के अनुसार युवा फाउंडेशन का कार्यक्रम ओरमांझी में है, जहां बालिकाओं को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जाता है। सचिन उनसे मुलाकात करेंगे।

मौके पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे। एयरपोर्ट से निकल कर सचिन सीधे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचे।

इसके थोजडी देर बाद वह होटल से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गये। सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जुटी। भीड़ संभालने के लिए जिला प्रशासन को थोड़ी सख्ती बरतनी पड़ी।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर आज शाम तक रांची के ओरमांझी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और उसके बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो जायेंगे।

इसे भी पढ़ें

रांची से भागलपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Share This Article
Exit mobile version