ब्रेडमैन की बैगी ग्रीन कैप 2.9 करोड़ में बिकी, आजाद भारत के खिलाफ पहले दौरे में पहनी थी भारतीय गेंदबाज को गिफ्ट की थी

2 Min Read

Bradman cap first India tour

सिडनी, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी सर डोनाल्ड ब्रेडमैन की ‘बैगी ग्रीन’ कैप की नीलामी हुई है। गोल्ड कोस्ट में हुई इस नीलामी में एक अनाम खरीदार ने इसे 4,60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2.90 करोड़ रुपए) में खरीदा है। यह वही कैप है जिसे ब्रैडमैन ने 1947-48 में आजाद भारत के खिलाफ खेली गई पहली टेस्ट सीरीज के दौरान पहना था।

75 साल तक तिजोरी में रही

ब्रेडमैन ने यह कैप अपने अंतिम घरेलू टेस्ट सीरीज (1947-48) के बाद भारतीय टीम के ओपनिंग गेंदबाज रंगा सोहनी (एस.डब्ल्यू. सोहोनी) को उपहार में दे दी थी। सोहनी परिवार ने इसे करीब 75 साल तक निजी रूप से सुरक्षित रखा और कभी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया।

लॉयड्स ऑक्शंस के सीओओ ली हेम्स ने इस कैप को ‘क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनमोल खजाना बताया। उन्होंने कहा,’यह तीन पीढ़ियों से ताले में बंद थी। परिवार का नियम था कि जब कोई सदस्य 16 साल का हो जाता था, तभी उसे सिर्फ 5 मिनट के लिए यह कैप देखने की इजाजत दी जाती थी।’

रंगा सोहनी ने फेंकी थी आजाद भारत की पहली गेंद

भारतीय क्रिकेटर रंगा सोहनी ने 1947-48 की सीरीज का केवल पहला टेस्ट मैच खेला था। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने उस मैच की पहली गेंद फेंकी थी। यह आजाद भारत के क्रिकेट इतिहास की भी पहली गेंद थी। इसी मैच के बाद ब्रैडमैन ने अपनी कैप सोहोनी को यादगार के तौर पर दे दी थी।

Share This Article
Exit mobile version