बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल [ Border-Gavaskar Trophy- Beau Webster included in Australian team ]

2 Min Read

मार्श की फिटनेस पर संशय; 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट एडिलेड में होगा

एडिलेड, एजेंसियां। ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है।

वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

30 साल के वेबस्टर ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा- ‘मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ (ऑस्ट्रेलिया ए के लिए) कुछ रन और विकेट हासिल करना सुखद रहा।

जब भी आप ‘ए’ टीम के लिए खेलते हैं, तो यह टेस्ट से एक लेवल नीचे होता है। न्यू साउथ वेल्स (NSW) के खिलाफ मैच के बाद ‘बेल्स’ (मेंस सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली) का फोन कॉल आना मेरे लिए एक गौरवपूर्ण क्षण था। मैं टीम से जुड़ने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

इंडिया-ए के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शनः

वेबस्टर ने इंडिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट की चार पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 145 रन बनाए थे। साथ ही सात विकेट भी लिए थे।

इतना ही नहीं, उन्होंने सिडनी में शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 61 और 49 के स्कोर बनाए थे और 5 विकेट भी झटके थे।

इसे भी पढ़ें

भारत ने पर्थ टेस्ट में जीत कर तोड़ा आस्ट्रेलिया का गुरुर [India broke Australia’s pride by winning the Perth Test]

Share This Article
Exit mobile version