Sahibzada Farhan: बीसीसीआई का बड़ा कदम: हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ आईसीसी में शिकायत

3 Min Read

Sahibzada Farhan:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 सुपर चार चरण का मुकाबला खत्म होने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से की है। आरोप है कि दोनों खिलाड़ियों ने मैच के दौरान भारतीय दर्शकों और खिलाड़ियों को उकसाने वाले भड़काऊ इशारे किए।

आईसीसी कर सकता है सुनवाई

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई ने बुधवार को ही आधिकारिक ई-मेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। यदि रऊफ और फरहान लिखित में आरोपों से इनकार करते हैं, तो मामला आईसीसी की सुनवाई तक जा सकता है। इस स्थिति में दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है।

पीसीबी ने सूर्यकुमार पर साधा निशाना

दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की टिप्पणी को लेकर आईसीसी का दरवाजा खटखटाया है। सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को भारत की जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शहीद जवानों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था। पीसीबी का आरोप है कि यह बयान राजनीतिक रूप से प्रेरित था। हालांकि, आईसीसी नियमों के अनुसार शिकायत सात दिन के भीतर दर्ज करनी होती है, इसलिए इस पर सुनवाई को लेकर संशय है।

मैदान पर गरमा गया माहौल

21 सितंबर के मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी ने माहौल पहले ही तनावपूर्ण बना दिया था। शाहीन अफरीदी और गिल के बीच बहस हुई, जिसके बाद गिल ने उन्हें इशारा किया। अगले ओवर में रऊफ और अभिषेक के बीच भी तीखी नोकझोंक हो गई। वहीं, साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर ‘फायरिंग’ का इशारा किया, जिससे विवाद और गहराया।

आईसीसी की कार्रवाई संभव

अब यह देखना होगा कि आईसीसी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है। अगर रऊफ और फरहान अपने बचाव में पैनल को संतुष्ट नहीं कर पाए, तो दोनों खिलाड़ियों पर आचार संहिता के तहत कार्रवाई हो सकती है। वहीं, बीसीसीआई और पीसीबी की क्रॉस-शिकायतों ने भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों में एक और विवाद जोड़ दिया है।

इसे भी पढ़ें

Asia Cup 2025: भारत, चीन, मलेशिया और साउथ कोरिया ने एशिया कप 2025 के सुपर4 में किया क्वालीफाई

Share This Article
Exit mobile version