क्रिकेटर युवराज सिंह के जीवन पर बनेगी फिल्म [A film will be made on the life of cricketer Yuvraj Singh]

2 Min Read

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के जीवन पर फिल्म बन रही है। युवराज सिंह की बायोपिक का ऐलान हो गया है।

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। तरन आदर्श ने अपने पोस्ट में लिखा है कि भूषण कुमार-रवि भगचांदका, युवराज सिंह की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे। इसमें उनकी ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड लड़ाइयों को दिखाया जाएगा।

इसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। बता दें कि युवराज सिंह को भारतीय क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाता है।

इसके अलावा वर्ष 2011 में उन्हें कैंसर हो गया था, जिस पर उन्होंने जीत हासिल की। युवराज सिंह के इसी सफर पर अब एक बॉयोपिक बनने वाली है।

युवराज सिंह ने खुद लिया था चतुर्वेदी का नाम

एक बार अपने इंटरव्यू में खुद युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि उनपर बायोपिक बनती है तो उसमें सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका किरदार निभाना चाहिए।

दरअसल सिद्धांत के लिए प्लस पॉइंट ये है कि उनका लुक और डीलडौल काफी कुछ युवराज से मिलता जुलता है, लेकिन ये देखना बाकी है कि उन्हें ये किरदार निभाने का मौका मिल पाता है या नहीं।

सिद्धांत ने इससे पहले क्रिकेट पर आधारित वेब-सीरीज़ ‘इनसाइड एज’ में क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी।

वहीं कुछ फैन्स ने युवी के रोल के लिए टाइगर श्रॉफ का नाम लिया है। काफी लोगों ने एक ही सवाल पूछा है- कौन हो सकता है इसमें एक्टर?

युवराज को मिला था ये खिताब

वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह को कैंसर था और इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। वो वर्ल्ड कप खेलते रहे और इसे जीत कर भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था।

युवराज के इस हिम्मत ने देशवासियों को हैरान कर दिया था और वे वर्ल्ड कप 2011 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजे गए थे।

इसे भी पढ़ें

युवराज सिंह बोले- टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ परफेक्ट च्वाइस

Share This Article
Exit mobile version