रांची। झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन का फोन विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने जब्त कर लिया है। इसका कारण है वह सदन में फोन पर बात कर रहे थे। उस समय कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सरकार से सवाल पूछ रहे थे। मंत्री सुदिव्य सोनू प्रदीप यादव को जवाब दे रहे थे। इस दौरान मंत्री हफिजुल हसन फोन पर किसी से बात करने लगे। प्रदीप यादव बीच में रुके और कहा- ए मंत्री जी आप फ़ोन पर बात कर रहे हैं, इससे मुझे दिक्कत हो रही है। तभी विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा कि कौन मंत्री फ़ोन पर बात कर रहे हैं?
फ़ोन ज़ब्त करने का दिया आदेशः
विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि कल हेमलाल मुर्मू जी ने भी फ़ोन से दिक्कत होने की बात कही थी और आज फिर ऐसा हुआ। इसलिए फ़ोन को जमा कीजिए। साथ ही अध्यक्ष ने सभी मंत्री और विधायकों से कहा कि चलते सदन के दौरान वह फ़ोन लेकर न आयें तो अच्छा होगा।
इसे भी पढ़ें
मंत्री हाफिजुल हसन का वीडियो वायरल, शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के बीच की ये हरकत