चेन्न्ई। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-विदेश में उत्साह है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मरेंद्र मोदी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। लोग बढ़ चढ़ कर इसमें अपना योगदान दे रहे हैं। इस बीच साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने मंदिर को लेकर बड़ी घोषणा की है।
जीत लिया लोगों का दिल
सुपरस्टार चिरंजीवी ने फिल्म ‘हनुमान’ के बेचे गए प्रत्येक टिकट से अयोध्या राम मंदिर के लिए 5 रुपये दान करने की घोषणा की है। चिरंजीवी के लाखों चाहने वाले हैं। ऐसी घोषणा कर उन्होंने लाखों दिल लोगों के दिल जीत लिए हैं।
दक्षिण के कई सुपर स्टार हैं आमंत्रित
चिरंजीवी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण मिला है। इसके अलावा रजनीकांत, मोहनलाल, धनुष और कंतारा स्टार ऋषभ शेट्टी को भी निमंत्रण मिला है।
इसे भी पढ़ें