Snake scam:
भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बेहद चौंकाने वाला और अनोखा घोटाला सामने आया है, जिसे अब ‘सांप घोटाला’ के नाम से जाना जा रहा है। इस घोटाले में सांप के काटने से हुई मौतों के नाम पर फर्जी मुआवजा राशि जारी कर 1.52 करोड़ रुपये से अधिक की रकम का गबन किया गया। इस मामले का खुलासा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया है, जिन्होंने इसे राज्य सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण बताया है।
Snake scam: सर्पदंश पर मुआवजे की सरकारी योजना का दुरुपयोग
राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत सांप के काटने से मौत होने पर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है। लेकिन सिवनी जिले में इस योजना का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भुगतान जारी कर दिया गया।
चौंकाने वाले आंकड़े :
Snake scam: एक ही व्यक्ति 38 बार मरा!
जांच में सामने आया कि एक व्यक्ति ‘रमेश’ के नाम पर 30 बार और ‘रामकुमार’ के नाम पर 19 बार मुआवजा लिया गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कागजों में एक ही व्यक्ति को 38 बार सांप ने काटा और हर बार उसकी मौत दिखाई गई। प्रत्येक बार 4 लाख रुपये मुआवजा दर्शाया गया और कुल मिलाकर 1.52 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई।
Snake scam: फर्जी दस्तावेज और बिना जांच भुगतान
यह घोटाला इस कारण और भी गंभीर हो जाता है, क्योंकि इन मामलों में कोई मृत्यु प्रमाण पत्र, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट या पुलिस सत्यापन तक मौजूद नहीं था। इसके बावजूद, मुआवजा फाइल पास की गई और रकम कोषालय से सीधे जारी कर दी गई।
इसे भी पढ़ें
राजस्थान और मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर, हीट वेव का अलर्ट जारी