संथाल में आदिवासियों की घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को साधने में बीजेपी जुट गई है। दो दिन पहले पार्टी ने अपने पंच प्रण जारी किए हैं, जिसमें पार्टी ने महिलाओं और युवाओं को साधने का प्रयास किया है।
अब चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो NRC लागू करेंगे।
राज्य में नागरिकता का रजिस्टर बनेगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकाला जाएगा।
रोटी, बेटी और माटी को बचानेवाला चुनावः
उन्होंने कहा कि झारखंड में होने वाला चुनाव सिर्फ किसी को मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है। ये ‘रोटी’, ‘बेटी’ और ‘माटी’ की रक्षा का चुनाव है, इनकी रक्षा करना हमारा संकल्प है।
घुसपैठियों को मिल रहा हेमंत सरकार का समर्थनः
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से झारखंड की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है। संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44 फीसदी से ज्यादा थी, वो घटकर 28 फीसदी रह गई है। बाकी आबादी भी इन घुसपैठियों की वजह से प्रभावित हो रही है।
इसे भी पढ़ें
पलामू की अरहर दाल खरीदेगी केंद्र सरकार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान