16 अक्टूबर को विधायक दल की बैठक
चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा के नए CM के चुनाव के लिए BJP ने अमित शाह को ऑब्जर्वर बनाया है। उनके साथ मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव भी रहेंगे।
पिछले 5 साल में यह दूसरा मौका होगा, जब उत्तर प्रदेश के बाद शाह हरियाणा में ऑब्जर्वर बनकर आ रहे हैं।
प्रदेश के नए CM का शपथग्रहण 17 अक्टूबर को पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा। उससे पहले 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें दोनों ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे।
वैसे तो प्रदेश में पार्टी ने नायब सैनी को CM चेहरा बनाया था। ऐसे में विधायक दल की मीटिंग में उन्हें ही नेता चुना जा सकता है।
शाह ने नायब सैनी को CM घोषित किया था
हरियाणा के चुनाव में शाह के दखल का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चुनाव के दौरान शाह ने पंचकूला में नायब सैनी को CM चेहरा घोषित कर दिया था।
इसके बाद टिकट बंटवारे में भी शाह आखिरी वक्त तक एक्टिव रहे। यहां तक कि दक्षिणी हरियाणा की अहीरवाल बेल्ट में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के कट्टर विरोधी राव नरबीर तो सीधे शाह से मिलकर टिकट ले आए थे।
उन्होंने चुनाव में बादशाहपुर सीट से जीत हासिल की है। अब उनके मंत्री बनने के भी चांसेज हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।
इसे भी पढ़ें