रांची। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज हो गई है। स्टेज का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है।
मुख्य सचिव अलका तिवारी और कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रही हैं।
अधिकारी ले रहे तैयारियों का जायजाः
अलका तिवारी ने डीजीपी अजय कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
पुलिस मुख्यालय की ओर से 2000 अतिरिक्त फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया गया है। समारोह स्थल पर इनके अलावा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और दरोगा रैंक के अधिकारी भी शामिल होंगे।
कई वीआइपी आयेंगेः
शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता आएंगे। वीआईपी मूवमेंट के लिए अलग से प्लान तैयार किया गया है।
उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है। समारोह में आने वाले मेहमानों के अलावा अन्य लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें