रांची। ED पिछले 7 दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की मौजूदगी में दोनों से बरियातू स्थित जमीन की अवैध खरद-बिक्री के मामले में ये पूछताछ हो रही है।
इस बीच ईडी तमाम आरोपियों के कॉल डिटेल निकाल कर पूछताछ कर रही है। इससे रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं।
हेमंत सोरेन के पूर्व प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू के कॉलेज डिटेल भी निकाले जा चुके हैं और अब ईडी उसे भी पूछताछ के लिए बुलानेवाली है।
इस बीच ईडी ने हेमंत सोरेन और सांसद धीरज साहू के संबंधों की भी जांच शुरू कर दी है। हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास परिसर से ईडी ने एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी कार जब्त की थी।
ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए राज्यसभा सदस्य साहू बुलाया है। ईडी साहू से हेमंत सोरेन से संबंध और बीएमडब्ल्यू कार के बारे में जानना चाहती है।
ईडी को पता चला है कि यह कार धीरज साहू ने हेमंत सोरेन को गिफ्ट में दी थी। ईडी इस मामले की पुष्टि करना चाहती है।
इधर, जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से रिमांड पर ईडी की पूछताछ जारी है।
ईडी ने हेमंत सोरेन की अन्य अचल संपत्तियों के अर्जित करने के मामले में भी पूछताछ शुरू कर दी है।
बरियातू की 8.5 एकड़ जमीन को हड़पने की कोशिश मामले में पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है।
इतना ही नहीं, हेमंत सोरेन एवं उनके करीबी मित्र आर्किटेक्टन विनोद सिंह के मोबाइल चैट का प्रिंटआउट इडी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में जमा कराया, तो खलबली मच गई।
इस चैट से पता चला कि अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में खुलेआम पैसे का खेल चल रहा था। इस चैट में ट्रांसफर-पोस्टिंग एवं सरकारी दस्तावेज के आदान-प्रदान से लेकर और भी कई चीजों का जिक्र है।
प्रदेश भाजपा प्रदेश ने अपने आधिकारिक एक्स् अकाउंट पर हेमंत-धीरज के गठजोड़ को लेकर तंज कसा है। कहा है कि इस मामले में कई और खुलासे होने बाकी हैं।
बताते चलें कि आयकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड यानी बीडीपीएल में पिछले साल के अंत में छापेमारी की थी।
इस छापेमारी 351.8 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे, जिससे पूरा देश चौंक गया था। फिर धीरज साहू अचानक ही पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गये थे।
ईडी को लगता है कि दिल्ली स्थित सीएम आवास से जब्त कार का मामला किसी बेनामी तरीके से साहू और हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ है।
इधर ईडी भानु प्रताप प्रसाद से और भी पूछताछ करना चाहती है। खास तौर पर बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के बारे में।
बता दें कि भानु प्रताप प्रसाद की रिमांड की अवधि आज ही यानी शुक्रवार को समाप्त हो रही है। शुक्रवार को ही उसे ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ईडी छह फरवरी से लगातार पूछताछ कर रही है। उसकी चार दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि नौ फरवरी को पूरी हो रही है।
हालांकि ईडी उससे आगे भी पूछताछ जारी रखना चाहती है।
इसलिए संभावना है कि ईडी उसकी रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट से आग्रह कर सकती है
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान के चुनाव में इमरान की पार्टी के समर्थन वाले उम्मीदवारों का चौंकानेवाला प्रदर्शन