बोकारो : बोकारो के चास-तलगडिया मुख्य पथ पर बनगडिया ओपी क्षेत्र के रामराजा मंदिर के समीप शनिवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में चालक व स्कॉर्पियो पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।
बताया गया कि स्कार्पियो जेएच 01 एटी-2548 चास से तलगडिया स्टेशन की ओर जा रही थी। रामराजा मंदिर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी को तोड़ते हुए झाड़ियों में घुस गई। स्कार्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
ग्रामीणों ने दोनों घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें