New feature in WhatsApp
नई दिल्ली, एजेंसियां। व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। जून–जुलाई 2026 के बाद WhatsApp में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिसका असर सीधे GIF भेजने के फीचर पर पड़ेगा। दरअसल, WhatsApp को GIF उपलब्ध कराने वाला मौजूदा प्लेटफॉर्म अपनी सर्विस बंद करने जा रहा है, जिसके चलते कंपनी को यह बदलाव करना पड़ रहा है।
वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार
व्हाट्सऐप से जुड़े अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, कंपनी अपने डिफॉल्ट GIF प्रोवाइडर Tenor को बदलने की तैयारी में है। Tenor की जगह अब Klipy GIF प्रोवाइडर को WhatsApp में इंटीग्रेट किया जाएगा। यह बदलाव फिलहाल WhatsApp Beta for iOS वर्जन 26.2.10.70 में देखा गया है और इसे टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के तहत टेस्ट किया जा रहा है।
Tenor GIF सर्विस के बंद होने की वजह यह है कि कंपनी ने घोषणा की है कि वह 30 जून 2026 के बाद अपनी API सर्विसेज उपलब्ध नहीं कराएगी। इसके साथ ही Tenor ने नए डेवलपर रजिस्ट्रेशन भी लेना बंद कर दिया है। ऐसे में WhatsApp के पास GIF फीचर को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए नया प्रोवाइडर चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
WhatsApp की Klipy के साथ सिस्टम को इंटीग्रेट करने की प्रक्रिया शुरू
इस समस्या से निपटने के लिए WhatsApp ने पहले ही Klipy के साथ अपने सिस्टम को इंटीग्रेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि यूजर्स को चैट के दौरान GIF भेजने में किसी तरह की परेशानी न हो। बदलाव के बाद भी यूजर्स का GIF सर्च और शेयर करने का तरीका लगभग पहले जैसा ही रहेगा।
सीधे चैट के भीतर ही GIF सर्च
Klipy एक ऑटोमैटिक GIF, स्टिकर और मीम ऑफर करने वाला प्लेटफॉर्म है, जो API सर्विसेज भी देता है। इसके जरिए WhatsApp यूजर्स सीधे चैट के भीतर ही GIF सर्च और शेयर कर पाएंगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि जहां पहले GIF पर Tenor का लेबल दिखाई देता था, वहां अब Klipy का लेबल नजर आएगा। कुल मिलाकर, जून–जुलाई 2026 के बाद WhatsApp में GIF से जुड़ा यह बदलाव लागू हो जाएगा, जिससे यूजर्स के चैट एक्सपीरिएंस में हल्का बदलाव तो आएगा, लेकिन GIF शेयर करने की सुविधा पहले की तरह बनी रहेगी।

