New feature changing:
नई दिल्ली, एजेंसियां। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक और आकर्षक फीचर लेकर आने वाला है, जो अब तक केवल WhatsApp Business अकाउंट्स के लिए ही उपलब्ध था। यह नया फीचर है ‘Cover Photo’, जो यूजर्स को अपने प्रोफाइल को फेसबुक की तरह कस्टमाइज करने की सुविधा देगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने व्हाट्सऐप प्रोफाइल पर डीपी के साथ कवर फोटो भी लगा सकेंगे, जिससे प्रोफाइल का लुक पूरी तरह बदल जाएगा।
क्या है नया फीचर?
व्हाट्सऐप डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसमें यूजर्स अपने फोन की गैलरी से कोई भी तस्वीर चुनकर उसे कवर फोटो के रूप में अपलोड कर सकेंगे। यह कवर फोटो आपके प्रोफाइल के टॉप पर दिखाई देगी ठीक उसी तरह जैसे फेसबुक पर नजर आती है।
प्राइवेसी सेटिंग्स भी होंगी शामिल
कंपनी इस फीचर के साथ प्राइवेसी कंट्रोल भी देगी ताकि यूजर्स तय कर सकें कि उनकी कवर फोटो कौन देख पाए। इसके लिए तीन विकल्प मिलेंगे —
• Everyone: हर व्हाट्सऐप यूजर आपकी कवर फोटो देख सकेगा।
• My Contacts: केवल आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोग ही फोटो देख पाएंगे।
• Nobody: आपकी कवर फोटो कोई नहीं देख पाएगा।
प्रोफाइल का नया रूप
कंपनी का उद्देश्य है कि यूजर्स को अपने प्रोफाइल को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस करने का मौका मिले। फेसबुक की तरह यह फीचर व्हाट्सऐप प्रोफाइल को भी विजुअली आकर्षक बनाएगा।WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कवर फोटो कहां और कैसे दिखाई देगी। उम्मीद है कि यह फीचर आने वाले हफ्तों में Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।
इसे भी पढ़ें
OpenAI: Meta नीति के कारण WhatsApp से हटेगा ChatGPT, OpenAI ने बताया



