रांची। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और राज्यसभा की सदस्य महुआ मांजी से मिलने ऑर्किड हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक प्रदीप यादव और रांची के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे।
शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कीः
सरयू राय ने वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और महुआ माजी से अलग-अलग मुलाकात की ओर उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि छाती में इंफेक्शन की वजह से वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर को आर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, राज्य सभा सांसद महुआ माजी महाकुंभ से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं।
इसे भी पढ़ें
झारखंड: महुआ माजी की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाईं कलाई में फ्रैक्चर