कोलकाता, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले नेताओं के बयान आक्रामक हो गये है। ताजा मामला चुनाव में हिंसा को लेकर चर्चित पश्चिम बंगाल से सामने आया है।
यहां चुनाव प्रचार के दौरान TMC विधायक हुमायूं कबीर के बयान ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। हुमायूं कबीर ने हिंदुओं को धमकी देते हुए कहा है कि हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे।
भरतपुर विधानसभा सीट से हुमायूं कबीर विधायक हैं, जो कि मुर्शिदाबाद जिले के तहत आता है। साथ ही ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं। हुमायूं कबीर TMC के बहरमपुर सीट से उम्मीदवार क्रिकेटर यूसुफ पठान के लिए भी चुनाव प्रचार कर रहे थे।
बता दें कि हुमायूं कबीर IPS ऑफिसर रह चुके हैं। साल 2003 में पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस सेवा के माध्यम से IPS में शामिल हुए।
साल फरवरी 2021 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में कालना में एक पार्टी रैली में कबीर IPS ऑफिसर से त्यागपत्र देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।
उन्हें अपने पैतृक शहर डेबरा से चुनाव लड़ने का टिकट मिला। उन्होंने 2 मई 2021 को सीट जीती। फिलहाल हुमायूं कबीर TMC के टिकट पर भरतपुर से विधायक हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हुमायूं कबीर हिंदुओं को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। यह फेक भी हो सकता है, लेकिन लोगों के बीच इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया है।
इस वीडियो में TMC विधायक हुमायूं कबीर एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि तुम हिंदू लोग मुर्शिदाबाद में 30 फीसदी हो और हम लोग 70 फीसदी हैं। यहां पर तुम काजीपाड़ा का मस्जिद तोड़ोगे। बाकी मुसलमान हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे, यह कभी नहीं होगा।
BJP को मैं यह बता देना चाहता हूं कि यह कभी भी नहीं होगा। 2 घंटे के अंदर ही भागीरथी नदी में बहा न सके तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर बंगाल में बवाल मच गया है। बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि TMC का एक विधायक कह रहा है कि हम हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे।
हकीकत यह है कि हिंदू धर्म के समूल नाश की बात हो रही है। हिंदुओं के प्रति नफरत को आगे ले जाया जा रहा है। कुछ लोग देश में हिंसा का आह्वान कर रहे हैं।
लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिंदू समुदाय को वोट करके ऐसे लोगों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देना होगा।
इसे भी पढ़ें