कोलकाता, एजेंसियां। नीति आयोग की बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का माइक्रोफोन बंद करने के विरोध में तृणमूल ने सोमवार को विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाना चाहती थी।
तृणमूल विधायक निंदा प्रस्ताव पर चर्चा चाहते थे, लेकिन इसके विरोध में बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। वे विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। सत्ता विरोधी नारे लग रहे हैं।
क्या है मामला
नीति आयोग की घटना और मुख्यमंत्री की शिकायत पर सोमवार को तृणमूल विधायक मानस भुइयां ने विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पेश किया। जिस पर बीजेपी विधायकों ने विरोध जताया। विधायक शिखा चटर्जी ने कहा, यह सोच-समझकर बनाया गया झूठ है।
हमें यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं है। भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी बैठक से बाहर आईं और झूठ बोला है। उन्हें बोलने के लिए पांच मिनट का समय दिया गया था। बीजेपी ने विरोध जताते हुए वॉकआउट कर दिया। बीजेपी विधायकों ने बाहर जाकर नारेबाजी की।
इसे भी पढ़ें