Saturday, July 5, 2025

RSS:पंजाब में मिशनरीज को रोकने पर मंथन [RSS: Discussion on stopping missionaries in Punjab]

Control Christian missionaries:

नई दिल्ली, एजेंसियां। BJP का अगला अध्यक्ष कौन हो, देशभर में चल रहे ईसाई धर्मांतरण के खिलाफ क्या रणनीति हो, खासकर पंजाब में मिशनरीज के फैलाव को कैसे रोका जाए, इन मुद्दों पर बात करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, यानी RSS के बड़े पदाधिकारी दिल्ली में जुटे हैं। हर साल होने वाली प्रांत प्रचारक बैठक 4 जुलाई, शुक्रवार से दिल्ली में शुरू हो गई है। दिल्ली प्रांत के कार्यालय ‘केशवकुंज‘ में हो रही ये बैठक तीन दिन, यानी 6 जुलाई तक चलेगी। RSS प्रमुख मोहन भागवत तीनों दिन मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक और संगठन के सभी 6 सहकार्यवाह भी पहुंचे हैं।

Control Christian missionaries:बैठक में तय हो रही रणनीतिः

RSS की वेबसाइट पर बताया गया है कि इस बैठक में सिर्फ रणनीति तय होगी। कोई फैसला नहीं होगा। जानकारी के मतुबिक बातचीत के लिए 4 अहम मुद्दे हैं।

Control Christian missionaries:75 साल का नियम आगे लागू होगा या नहीं, स्टैंड क्लियर करेगा RSS

BJP ने 75 साल की उम्र को एक्टिव पॉलिटिक्स से विदाई का मानक बनाया था। इसी मानक के तहत लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा जैसे बड़े नेता एक्टिव पॉलिटिक्स से बाहर हो गए थे। हालांकि, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के वक्त राज्य में 80 साल के बीएस येदियुरप्पा को चुनाव की कमान दी गई थी।
PM मोदी समेत अन्य नेताओं पर यह नियम लागू होगा या नहीं, इस पर भी चर्चा होगी। पीएम 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। अगर ये नियम लागू नहीं होगा, तो इसका जवाब RSS को भी तैयार रखना होगा। हालांकि, महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कह चुके हैं कि पार्टी में 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट का कोई नियम नहीं है।

    2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी PM मोदी के रिटायरमेंट पर विपक्ष की तरफ से बयान दिए गए थे। मई, 2024 में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ‘अगर BJP चुनाव जीत गई तो मोदी अगले साल तक ही प्रधानमंत्री रहेंगे। उन्होंने खुद 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट का नियम बनाया है।’

    Control Christian missionaries:बीजेपी के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीः शाह

    इसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि BJP के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। मोदी जी 2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे।’ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कहा था कि BJP के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर प्रावधान नहीं है।

    इसे भी पढ़ें

    RSS के होसबाले बोले- इमरजेंसी के दौरान संसद की अनुमति के बगैर जोड़े गए थे सोशलिस्ट-सेक्युलर शब्द, इस पर बहस हो

    Hot this week

    Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

    Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

    झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

    आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
    spot_img

    Related Articles

    Popular Categories

    spot_imgspot_img