देहरादुन, एजेंसियां। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और इनोवा कार की जबरदस्त टक्कर हुई।
इसमें 6 छात्रों की जान चली गई और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास हुई है।
मृतकों में ये हैं शामिलः
मृतकों की पहचान गुनात, कुणाल कुकरेजा, नव्या गोयल, अतुल अग्रवाल, कामाक्षी और ऋणभ जैन के रूप में हुई है। सभी मृतक 20 से 25 वर्ष के बीच के थे। घायल व्यक्ति का नाम सिद्धेश अग्रवाल है
इसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
ताकि घटना के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है और घटना की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें