Bihar elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अनुशासनहीनता को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी से 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
राजद ने दिखाई सख्तीः
इन नेताओं पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने का आरोप है। निष्कासित नेताओं में कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हैं।
पार्टी ने कहा है कि यह कार्रवाई संगठन में अनुशासन और एकता बनाए रखने के लिए की गई है।
हर दल में बागीः
बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। बीजेपी और जेडीयू के बाद अब राजद में भी बागी नेताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections 2025: VIP और कांग्रेस ने उम्मीदवार वापस लिए, RJD कैंडिडेट का रास्ता साफ



