Ram statue in Goa:
पणजी, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण गोवा के श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। यह कार्यक्रम मठ के 550वें वर्षगांठ उत्सव ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव’ के अवसर पर आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री ने प्रतिमा का अनावरण किया
प्रधानमंत्री ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मठ में पूजा-अर्चना भी की। मठ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास डेम्पो के अनुसार, मठ परिसर में विशेष हेलीपैड की सुविधा भी बनाई गई थी। इस मूर्ति को प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने तैयार किया है, जिन्होंने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण भी किया था। यह प्रतिमा विश्व में भगवान राम की सबसे ऊंची मूर्ति मानी जा रही है।



