Tuesday, July 8, 2025

सीएसके के खिलाफ आरसीबी ने दर्ज की बड़ी जीत, प्लेऑफ में बनाई जगह

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 (IPL) के 68वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से हरा दिया।

इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ में एंट्री ले ली है और सीएसके का इस आईपीएल सीजन का सफर खत्म हो गया।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले ने आईपीएल के रोमांच को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था।

सीएसके को जीत के लिए 219 रन बनाने थे, लेकिन वह सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

आरसीबी ने भले ही 219 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन ही बनाने थे।

लेकिन आखिरी ओवर में यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी कर आरसीबी की प्लेऑफ में एंट्री पक्की कर दी।

यश दयाल ने मैच के आखिरी ओवर में धोनी को आउट किया और सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी रन नहीं बनाने दिए।

रचिन और रहाणे की जोड़ी ने सीएसके को संभाला

सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 61 रन बनाए। रवींद्र ने इस दौरान पांच चौके और तीन छक्के जड़े।

वहीं रवींद्र जडेजा ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

एमएस धोनी 25 रन (13 गेंद, 3 चौके और एक सिक्स) बनाकर आउट हुए। यश दयाल ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे।

विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल। कोहली-डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने बड़े स्कोर की नींव रखी।

कोहली-डु प्लेसिस के बाद कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार का जलवा देखने को मिला।

कैमरन ग्रीन ने नाबाद 38 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के के अलावा 3 चौके लगाए।

वहीं पाटीदार ने चार छक्के और दो चौके की मदद से गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया।

दिनेश कार्तिक (14) और ग्लेन मैक्सवेल (16) ने भी आखिरी ओवरों में तूफानी बैटिंग की। सीएसके के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।

आईपीएल के इतिहास में सीएसके और आरसीबी के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं।

इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 मैचों में जीत हासिल की।

एक मैच बेनतीजा भी रहा। इस मैदान पर सीएसके आरसीबी से सिर्फ दो मैच हारी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11 – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11 – रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा।

इसे भी पढ़ें

बिहार में प्रचंड गर्मी का कहर, सात जिलों में हीट वेब का अलर्ट जारी

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img