रांची। बिहार की तरह राजधानी रांची में भी बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है। मनोबल इतना बढ़ा है कि उन्होंने रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार और डएमओ को हाईवा से कुचलने का प्रयास किया।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अवैध बालू खनन और ढुलाई की जांच की रही थी। उसी समय रात 10 बजे एक हाईवा द्वारा उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया। रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार, जिला खनन अधिकारी और जांच टीम के अन्य सदस्य कूद कर सड़क के किनारे हट गए।
इसके बाद हाईवा चालक तेजी से सोनाहातू की दिशा में भागने लगा। जांच टीम ने उसका पीछा किया। इस दौरान हाईवा पलट गया। चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। हाईवा को जब्त कर लिया गया है और चालक व मालिक के खिलाफ सिल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अवैध खनन की मिली थी शिकायतः
दरअसल, डीसी को बालू के अवैध खनन और परिवहन की शिकायत मिली थी। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच का आदेश दिया। एसडीओ उत्कर्ष कुमार, जिला खनन अधिकारी अबु हुसैन और टास्क फोर्स के सदस्य सिल्ली के श्यामनगर झाबरी पेट्रोल पंप के पास बालू और अन्य खनिज लदे वाहनों के परिवहन चालान की जांच कर रहे थे। इसी दौरान, जांच टीम ने बालू लदे एक हाईवा को रुकने का इशारा किया।
रूकने का इशारा करते ही कुचलने की कोशिश कीः
रुकने के इशारे पर भी हाईवा चालक ने वाहन नहीं रोका और जानबूझ कर जांच टीम को कुचलने के लिए वाहन उनकी तरफ लेकर तेजी से बढ़ा दिया। हाईवा अपनी ओर आता देख जांच टीम के सदस्य भागकर सड़क किनारे चले गए।
फिर सुरक्षा बलों के साथ जांच टीम के सदस्य हाईवा का पीछा करने लगे। कुछ दूर जाने के बाद हाईवा का नियंत्रण बिगड़ गया और पलट गया। पलटने के बाद वाहन चालक और खलासी फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें