Ranchi police:
रांची। रांची में छोटे बच्चों को निशाना बनाकर छिनतई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों रोशन कुमार, अभिषेक सिंह और सतीश कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है। 27 मई को विद्यानगर रोड नंबर-3 स्थित कार्मेल हॉस्टल के पास संत मेरी स्कूल के नजदीक स्कूटी सवार तीन लड़कों ने एक छोटे बच्चे के गले से लॉकेट छीन लिया था।
Ranchi police: पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा
सीसीटीवी फुटेज की जांच और छापेमारी के बाद पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर इरगू रोड कुम्हार टोली स्थित “भोला सन्स एंड ज्वेलर्स” नामक दुकान से चोरी किए गए लॉकेट और अन्य जेवर बरामद किए गए। दुकान के मालिक सतीश कुमार सोनी, जो गिरोह से खरीदा गया चोरी का सामान खरीदता था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लॉकेट्स को जब्त कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें
Bada Talab Dead Body: रांची के बड़ा तालाब से नाबालिग लड़की का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी