Bada Talab Dead Body:
रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब से बुधवार सुबह एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तालाब में शव को उपलते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला।
Bada Talab Dead Body: जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह साफ नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या है या किसी अपराध का नतीजा।
इसे भी पढ़ें
Khunti Girl Shot: खूंटी में युवती की गोली मारकर हत्या, शव को जलाने का प्रयास