नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजकुमार चौहान ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि चौहान ने बुधवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया। गत रविवार को कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ उनकी कहासुनी हुई थी।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने मंगलवार को एक बैठक की थी और चौहान के खिलाफ शिकायत पर कोई भी कार्रवाई करने का फैसला एआईसीसी पर छोड़ दिया था।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि रविवार को एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी बाबरिया के आवास पर हुई बैठक के दौरान बाबरिया और चौहान के बीच तीखी बहस हो गई थी।
इसे भी पढ़ें
कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने, नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर पाबंदी