Railway E-Ticket:
रांची। रांची से एक रेल ई टिकट दलाल को पकड़ा गया है। उसके पास से 325 फर्जी आइडी मिले हैं। रेलवे सुरक्षा बल, रांची मंडल को यह सफलता मिली है। मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देशन में रेलवे ई-टिकट की अवैध बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन उपलब्ध के तहत यह कार्रवाई की गई।
Railway E-Ticket: कोलकाता से इनपुट मिली, चान्हो से धराया दलालः
आरपीएफ पोस्ट लोहरदगा और सीआईबी/ आरपीएफ/ रांची की संयुक्त टीम ने आरपीएफ साइबर सेल, गार्डन रीच कोलकाता से प्राप्त इनपुट के आधार पर चान्हो थाना के अंतर्गत मदरसा चौक स्थित हाइवे लाइन होटल में छापेमारी की गई।
इस कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति जुबैर अहमद को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध रूप से रेलवे ई-टिकटों की बुकिंग और बिक्री में संलिप्त था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से दो रेलवे ई-टिकट, 05 पुराने ई-टिकट, जिनका कुल मूल्य 19,000 रुपए है, जब्त किया गया।
Railway E-Ticket: 50 से 200 रुपए तक अतिरिक्त वसूलता थाः
पूछताछ के दौरान आरोपी जुबैर अहमद ने स्वीकार किया कि वह आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट नहीं है। वह करीब 325 फर्जी व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से टिकट बुक करता था, प्रति टिकट 50 से 200 रुपए तक अतिरिक्त वसूलता था।
इसे भी पढ़ें