रायबरेली, एजेंसियां: ‘मैं किसी से नहीं डरता’ कहने वाले राहुल गांधी ने अमेठी छोड़ रायबरेली दांव लगाने का फैसला लिया है। अंततः शुक्रवार को कांग्रेस ने यह तय कर लिया कि राहुल गांधी वॉयनाड के अलावा दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।
लेकिन इस बार वह सीट अमेठी नहीं होगी, बल्कि रायबरेली होगी, जिस पर उनकी मां हमेशा चुनाव जीतती आयी है।
शायद कांग्रेस भी यह मान कर चल रही है कि यह सीट अब भी उसके लिए अजेय है। लेकिन यहां यह नहीं भूलना चाहिए कि इस सीट पर लगातार लड़ते हुए भी सोनिया गांधी के वोटों का प्रतिशत भी लगातार घटता रहा है, जिसके कारण उन्होंने राज्यसभा की राह पकड़ ली।
उत्तर प्रदेश की दो सबसे चर्चित सीटों पर नामांकन के एक दिन पहले कांग्रेस ने ऐलान कर दिया कि गांधी परिवार का गढ़ माने जानी वाली रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे।
आज ही अपनी मां सोनिया गांधी की उपस्थिति में राहुल गांधी रायबरेली से नामांकन भी करेंगे।
दरअसल इस बार केरल के वायनाड में त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण यहां राहुल की जीत को लेकर संशय कायम हो गया है। इसलिए राहुल के लिए दूसरी सुरक्षित सीट की खोज हो रही थी।
काफी सोच विचार के बाद कांग्रेस ने अमेठी से रिस्क लेना उचित नहीं समझा। अंततः पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है।
इसे भी पढ़ें
लालू के साले साधू यादव को हाईकोर्ट ने दिया सरेंडर करने का निर्दश