रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी का कार्यक्रम बोकारो जिला के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री का आगमन चंदनकियारी में होगा। बतां दें कि चंदनकियारी में पीएम मोदी नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के लिए प्रचार करेंगे।
2019 के चुनाव में चुनाव में चंदनकियारी सीट भाजपा के खाते में गई थी, जब अमर बाउरी ने आजसू के उमा कांत रजक को आठ हजार से अधिक मतों से मात दी थी।
इसे भी पढ़ें
4 नवंबर को गढ़वा आएंगे PM मोदी, यहां आने वाले पहले प्रधानमंत्री