Saturday, July 5, 2025

Presidential Niketan : 24 जून से आम लोगों के लिए खुलेगा राष्ट्रपति निकेतन, ये होंगे आकर्षण का केंद्र [Presidential Niketan will open for common people from 24th June, this will be the center of attraction]

Presidential Niketan :

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में राष्ट्रपति निकेतन (राष्ट्रपति आवास) आम जनता के लिए 24 जून, 2025 से खुल जाएगा। 186 साल पुराने 21 एकड़ के एस्टेट को खोलना राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन की विरासत के साथ नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने की पहल का हिस्सा है।

Presidential Niketan : 2023 में खुला हैदराबाद राष्ट्रपति निवासः

इस पहल के तहत, 2023 से राष्ट्रपति भवन (राष्ट्रपति निलयम) हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति निवास, मशोबरा को सप्ताह में छह दिन आम जनता के लिए खोला गया। फरवरी, 2025 से राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ चेंज सेरेमनी की शुरुआत नए प्रारूप में बैठने की क्षमता में वृद्धि के साथ हुई।

Presidential Niketan : 20 जून को राष्ट्रपति करेंगी दौराः

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून, 2025 को राष्ट्रपति निकेतन का दौरा करेंगी। इस एस्टेट को आम जनता के लिए खोलने की तैयारियों का जायजा लेंगी। इस अवसर पर वह 132 एकड़ के इकोलॉजिकल पार्क, राष्ट्रपति उद्यान की आधारशिला भी रखेंगी।

राष्ट्रपति निकेतन को पहले राष्ट्रपति आशियाना के नाम से जाना जाता था। इसका उपयोग राष्ट्रपति के अंगरक्षकों द्वारा पीबीजी घोड़ों के प्रशिक्षण के लिए किया जाता था। इस विरासत भवन में अब कलाकृतियों का एक संग्रह प्रदर्शित किया गया है। यह इसकी समृद्ध विरासत की झलक प्रस्तुत करता है।

Presidential Niketan : ये होगे आकर्षण का केंद्रः

आगंतुकों को राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के अस्तबल और घोड़ों को देखने का अवसर मिलेगा। लिली तालाब, रॉकरी तालाब, रोज़ गार्डन और पेर्गोला भी आगंतुकों के लिए आकर्षण के केंद्र होंगे।

Presidential Niketan : राष्ट्रपति तपोवन भी जा सकेंगे लोगः

राष्ट्रपति निकेतन के अलावा लोग राष्ट्रपति तपोवन भी जा सकते हैं। यह राजपुर रोड पर 19 एकड़ का घना जंगल है।

तपोवन देशी वृक्षों की घनी कैनोपी, घुमावदार पगडंडियाँ, लकड़ी के पुल, पक्षियों को देखने के लिए ऊंचे मचान और चिंतन और ध्यान के लिए शांत स्थानों के साथ प्रकृति में एक शांत पलायन प्रदान करता है। इसे निर्देशित पगडंडियों, मौसमी वनस्पतियों और पर्यावरण-व्याख्यात्मक तत्वों के माध्यम से आगंतुकों को प्राकृतिक संसार से जोड़ने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

इसे भी पढ़ें

उत्तराखंड में एवलांच, 33 मजदूर बचाए गए 

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

RSS:पंजाब में मिशनरीज को रोकने पर मंथन [RSS: Discussion on stopping missionaries in Punjab]

Control Christian missionaries: नई दिल्ली, एजेंसियां। BJP का अगला अध्यक्ष...

Businessman Gopal Khemka: बिहार में व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या [Businessman Gopal Khemka shot dead in Bihar]

Businessman Gopal Khemka: पटना, एजेंसियां। बिहार के प्रसिद्ध व्यवसायी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img