पटना, एजेंसियां। जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशर की हालत चिंताजनक है। बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर वह दो जनवरी से ही अनशन कर रहे हैं। बुधवार शाम 4 बजे जन सुराज के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में पार्टी के कई नेता मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिले।
मुख्य सचिव से मुलाकात के दौरान जन सुराज के नेताओं ने सीएस से फिर से बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को पूरा करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात कराएं मुख्य सचिव: मनोज भारती
पटना में मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि आज हमारे एक डेलिगेशन ने मुख्य सचिव से मुलाकात किया है।
इस दौरान हमने मुख्य सचिव से कहा कि वह जल्द ही अभ्यर्थियों की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करा दें। जिससे की इस मामले का हल जल्द से जल्द निकाला जा सके।
प्रशांत किशोर की हालत चिंताजनकः
वही प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए भारती ने कहा कि प्रशांत अभी भी आमरण अनशन पर हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। डॉक्टरों ने कहा है कि जल्द से जल्द प्रशांत को अपना अपना अनशन खत्म करना होगा।
अगर प्रशांत अगर अनशन जारी रखेंगे, तो उनकी हालत और खराब होगी। वही प्रशांत ने अपना अनशन अभ्यर्थियों की मांगों को पूरी न होने तक खत्म न करने का ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें
BPSC Protest: आमरण अनशन के बीच प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबियत