Tej Pratap Yadav: विपक्ष ने काले कपड़े में किया विरोध, तेज प्रताप यादव सफेद कुर्ते में दिखे, क्या परिवार में है दरार?

3 Min Read

Tej Pratap Yadav:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में आज तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के अलग-अलग अंदाज ने सियासी हलचल मचा दी। विपक्ष के अधिकांश नेता SIR (सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक) विरोध में काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे, लेकिन तेज प्रताप यादव सफेद कुर्ते में नजर आए। उनका यह अंदाज राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना।

तेज प्रताप ने कहा

तेज प्रताप ने कहा कि उनका सादा जीवन और उच्च विचार है, इसलिए उन्होंने काले कपड़े पहनने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि वे केवल शनिवार को काला कुर्ता पहनते हैं क्योंकि उनके ऊपर शनि ग्रह का प्रकोप चल रहा है। यह बयान अनुष्का यादव के साथ उनकी फोटो विवाद और परिवार में चली आ रही अनबन के बीच आया है। इससे साफ संकेत मिलता है कि तेज प्रताप और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच मतभेद अभी भी कायम हैं।

विपक्षों का प्रतिक्रिया

विपक्ष के नेता और सत्ता पक्ष के सदस्य दोनों ही तेज प्रताप के सफेद कुर्ते को लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। विपक्ष के लिए यह एक झटका था, जबकि सत्ताधारी दल ने इस मौके पर चुटकी ली। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि तेज प्रताप ने विपक्ष से अलग होकर एक अलग रुख अपनाया है, जो कि परिवार के अंदर चल रही खींचतान को दर्शाता है।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और पद से अलग कर दिया है, और फिलहाल तेज प्रताप के पास केवल विधायक पद है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से यह देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप किस रूप में चुनाव मैदान में उतरते हैं — क्या वे निर्दलीय होंगे या किसी और पार्टी के साथ जाएंगे।

इस पूरे विवाद का फायदा विरोधी दल उठा सकते हैं, जो चुनाव प्रचार में इस पारिवारिक लड़ाई को प्रमुख मुद्दा बना सकते हैं। कुल मिलाकर, तेज प्रताप के सफेद कुर्ते में विधानसभा जाना उनके राजनीतिक और पारिवारिक विवादों का प्रतीक बन गया है।

इसे भी पढ़ें

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव आज कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान, शाम 5 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस


Share This Article
Exit mobile version