Jagdeep Dhankhar: नड्डा से झगड़ा-शिवराज पर कमेंट, क्यों हुआ धनखड़ का इस्तीफा

2 Min Read

Jagdeep Dhankhar:

नई दिल्ली, एजेंसियां। 10 जुलाई, 2025 को दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्पीच देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा था- मैं सही समय पर रिटायर होऊंगा। और वह समय है अगस्त 2027, अगर कोई दिव्य शक्ति आ जाए तो बात अलग है।’
जगदीप धनखड़ ही जानते हैं कि वे किस दिव्य शक्ति की बात कर रहे थे, लेकिन 21 जुलाई को उन्होंने इस्तीफा दे दिया। वजह खराब सेहत बताई। इसके तुरंत बाद नए उपराष्ट्रपति के नाम पर कयास लगने लगे।

बातें ये भी हुईं कि क्या सच में खराब सेहत की वजह से धनखड़ ने इस्तीफा दिया या इसकी स्क्रिप्ट पहले से तैयार थी, क्या सरकार से उनकी तल्खी बढ़ रही थी, उनकी जगह अगला उपराष्ट्रपति कौन और क्यों हो सकता है।

साइड लाइन होने के संकेत मिलने लगे थेः

इसके अलावा 3 वाकये भी हैं, जिनसे धनखड़ के साइड लाइन होने के संकेत मिलने लगे थे। इनमें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कमेंट, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से तनाव और जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग पर अलग लाइन लेना है। बहरहाल मामला जो भी हो, विपक्षी दल इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इसकी तह में जाने का पूरा प्रयास भी जरूर करेंगे।

इसे भी पढ़ें

Jairam Ramesh: जयराम बोले- PM जगदीप धनखड़ से मन बदलने को मनायें, कहा- इस्तीफे की वजह कुछ औरविपक्ष 2024 में महाभियोग लाया था

Share This Article
Exit mobile version