चतरा। चतरा जिले में भ्रष्टाचार के आरोप में एसपी विकास पांडे ने वशिष्ठ नगर जोरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार और सब इंस्पेक्टर अभय कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यह कदम हंटरगंज की प्रमुख ममता कुमारी द्वारा की गई शिकायत के बाद उठाया गया, जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी और पुलिस अवर निरीक्षक पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया था।
शिकायत के आधार पर एसपी ने विशेष टीम का गठन किया और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार पर कड़ा अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम, डीजीपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर



