रांची : झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित सेरेंगहातु गांव अपराधियों ने युवा व्यवसायी नरेश साहू उर्फ शिबू साहू की गोली मारकर हत्या कर दी।
वह शहरी क्षेत्र के सोबरन टोली निवासी राममोहन साहू का बेटा था। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना उस वक्त हुई, जब नरेश साहू उर्फ शिबू सेरेंगहातु गांव स्थित रामजतन साहू के मकान में स्थित दीपक ठाकुर के सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे।
इसी दौरान अचानक एक अपराधी सैलून में घुसा और और उसने नरेश साहू की बायीं कनपटी पर साइलेंसरयुक्त पिस्तौल रखकर फायर कर दिया।
वहीं, मोटरसाइकिल के साथ दो अन्य अपराधी सैलून के समीप सड़क में खड़े थे। गोली चलने की काफी धीमी आवाज निकली, जिससे आसपास के लोगों को कुछ पता भी नहीं चला कि यहां किसी को गोली मारी गई है।
इस जघन्य घटना के समय दुकान में सिर्फ नाई मौजूद था। घटना को बेखौफ तरीके से अंजाम देने के बाद अपराधी भंडरा की ओर भाग निकले। इसके बाद अफरातफरी मच गई।
मामले की सूचना तुरंत सेन्हा थाना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद दल-बल के साथ प्रशिक्षु आईपीएस एसपी सह सेन्हा थाना प्रभारी वेदांत शंकर, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर आदि मौके पर पहुंचे।
पुलिस की टीम ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने सैलून के नाई दीपक ठाकुर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस वारदात से लोग हैरान हैं।
फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, परंतु इतना स्पष्ट है कि इस घटना को प्रोफेशनल अपराधियों ने अंजाम दिया है।
सेन्हा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस वेदांत शंकर ने कहा कि हत्या की इस घटना की जांच पुलिस गहनता से कर रही है।
जैसे ही मामले में किसी प्रकार का परिणाम सामने आता है, तत्काल इसकी जानकारी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
बिहार में जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर, नये राजनीतिक दल के लिए काफी संभावनाएं : प्रशांत किशोर