रांची। स्कूली स्टूडेंट को नशे के दलदल में धकेलने के संदेही शाहबाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी निशानदेही पर उसके साथ गुड्डू खान को भी अरेस्ट किया गया है।
शाहबाज के पास से एक बाइक, 75 बोतल कफ सिरप, 144 पीस नशीला कैप्सूल और 1340 रूपये कैश जब्त किया गया है। इस बात का खुलासा सीनियर डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय ने किया।
डीएसपी ने मीडिया को बताया कि गश्ती के दौरान टाटीसिल्वे थाना की पुलिस को सूचना मिली कि सरला-बिरला स्कूल के आसपास कुछ लोग नशीली दवाइयों की बिक्री करते हैं। स्कूल के स्टूडेंट्स इनका टारगेट होते हैं।
मिली सूचना पर डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सीनियर डीएसपी अमर कुमार पांडेय की देखरेख में टीम गठित की गयी और बताये गये लोकेशन पर छापा मारा गया। मौके से शहबाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उसकी बाइक और झोले में रखे कफ सिरप एवं कैप्सूल को जब्त कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें