Friday, July 4, 2025

PM Narendra Modi: मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 176 किलोमीटर नई रेल लाइनें, 3,399 करोड़ की परियोजना को मिली हरी झंडी [176 km new railway lines in Madhya Pradesh and Maharashtra, project worth Rs 3,399 crore gets green signal]

PM Narendra Modi:

भोपाल, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के चार जिलों को जोड़ने वाली दो मल्टीट्रैकिंग रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें रतलाम-नागदा तीसरी और चौथी लाइन तथा वर्धा-बल्हारशाह चौथी लाइन शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 3,399 करोड़ रुपये है और इन्हें 2029-30 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

PM Narendra Modi: क्या क्या सुविधाएं मिलेगी यात्रियों को

यह योजनाएं भारतीय रेलवे के नेटवर्क को लगभग 176 किलोमीटर तक बढ़ाएंगी और निर्माण के दौरान करीब 74 लाख दिन के प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। परियोजनाओं से यात्रियों और माल दोनों के निर्बाध व तेज परिवहन की सुविधा मिलेगी, जिससे लॉजिस्टिक लागत में कमी, तेल आयात में कमी और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी। यह रेलवे परियोजनाएं पीएम-गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने का हिस्सा हैं, जो इंटीग्रेटेड योजना के जरिए लोगों और वस्तुओं की आवाजाही को सुगम बनाएंगी।

PM Narendra Modi: क्यों है यह मार्ग महत्वपूर्ण

कोयला, सीमेंट, क्लिंकर, जिप्सम, फ्लाई ऐश, कंटेनर, कृषि उत्पादों और पेट्रोलियम वस्तुओं के परिवहन के लिए ये मार्ग महत्वपूर्ण हैं। क्षमता वृद्धि के चलते प्रति वर्ष 18.40 मिलियन टन अतिरिक्त माल ढुलाई संभव होगी। सरकार का मानना है कि इन सुधारों से सप्लाई चेन बेहतर होगी और देश में तेज आर्थिक विकास को गति मिलेगी। साथ ही, रेलवे परिचालन दक्षता व सेवा विश्वसनीयता में सुधार होगा और भीड़भाड़ कम होगी।

इसे भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को दी 68,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img