नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 2 जून को अलग-अलग मुद्दों को लेकर सात बैठकें करेंगे।
इसमें एक मीटिंग में नई सरकार के पहले 100 दिनों के एजेंडे पर मंथन होगा। इसके अलावा PM मोदी तूफान रेमल के कारण नॉर्थ-ईस्ट सहित कुछ राज्यों में आई बाढ़ और देश में हीटवेव की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, PM की पहली मीटिंग तूफान रेमल के बाद की स्थिति को लेकर होगी। इसके बाद वे देश में हीटवेव की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
तीसरी बैठक में 5 जून को बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की तैयारियों पर चर्चा होगी।
इसे भी पढ़ें