नई दिल्ली,एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू रेलवे डिवीजन और तेलंगाना में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्वी तट रेलवे के रायगडा डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी गई।
रेल कनेक्टिविटी में तेज़ी और विकास का रोडमैप
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 2025 तक कनेक्टिविटी को और तेज़ किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली मेट्रो की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में मेट्रो नेटवर्क एक हजार किलोमीटर से अधिक हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधारों को लेकर अपने विजन को साझा किया।
रेल कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार और वंदे भारत ट्रेनें
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में रेल कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत अब शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब है और 30,000 किमी नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं।
इसके अलावा, 50 से अधिक रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कर रही हैं।
जम्मू-कश्मीर में नए रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की सराहना की और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजना की सफलता का उल्लेख किया।
इस परियोजना के तहत चिनाब रेलवे केबल पुल का निर्माण पूरा हुआ है, जो रेलवे के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
इसे भी पढ़ें