रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव अब नजदीक आ गया है। ऐसे में राज्य के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) ने मतदाताओं के बीच दशहत फैलाने के लिए रांची और खूंटी जिलों में पोस्टरबाजी की है।
इन पोस्टरों में पीएलएफआई ने वोट का बहिष्कार करने की अपील की है। उधर पोस्टरबाजी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी है। पुलिस ने लोगों से इससे नहीं घबराने की अपील की है।
यहां लगाये गये हैं पोस्टरः
रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के रांची-गुमला मार्ग पर कुछ जगहों पर लाल रंग के पोस्टर लगया गये हैं। पोस्टर बाजी के बाद बेड़ो पुलिस ने मौके पर पहुंच यूको बैंक के पास लगाये गये लाल कपड़े वाले पोस्टर को जब्त किया है। ऐसे ही पोस्टर रांची के मांडर में भी लगाये गये हैं।
पीएलएफआई ने क्यों किया चुनाव का बहिष्कार?
पीएलएफआई की केंद्रीय कमेटी की ओर से जारी पोस्टर में लिखा गया है कि झारखंड के सभी किसान, मजदूर, आदिवासी-मूलवासी, छात्र, युवा महिलाएं जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए चुनाव बहिष्कार करें। झारखंड में स्थानीय नीति बनाने, एसपीटी में बदलाव के लिए वोट का बहिष्कार करें।
उधर प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस घटना से शहरवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी।
इसे भी पढ़ें